गेहूं खरीद केन्द्र पर 180 बोरे स्टॉक में दर्ज नहीं

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड शमशाबाद क्षेत्र के मंझना स्थित पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र पर बीते दिन तहसीलदार राम जी लाल के छापे में भारीफर्रुखाबाद: विकासखण्ड शमशाबाद क्षेत्र के मंझना स्थित पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र पर बीते दिन तहसीलदार राम जी लाल के छापे में भारी मात्रा में आढ़ती के गेहूं की तौल होते मिली थी। जिस पर सपाइयों ने हंगामा करके रात में गेहूं को सीज होने से बचा लिया था।

सोमवार को सुबह गेहूं के स्टाक रजिस्टर व अन्य कागजात देखने पर कुल 1854 बोरे स्टाक रजिस्टर में चढ़ा पाया गया। जबकि गोदाम में 1963 बोरी पायी गयी। वहीं गोदाम में 75 बोरी बिना मार्का की पायी गयीं। जोकि ऐसे ही सामान्य बोरियों में भरी गयी हैं।

वहीं 180 बोरों का कोई स्टाक नहीं मिला। जिनमें गर्वमेंट आफ उत्तर प्रदेश की मोहर लगी है। कुछ बोरों पर गर्वमेंट आफ पंजाब की मोहर लगी है। जोकि आउट आफ स्टाक है। इन बोरों में ऐसा लग रहा है कि किसी कोटेदार ने इन बोरों को बेचा हो।

यह 180 बोरे गेहूं मंझना के एक उदयबीर नाम के व्यापारी का बताया गया है।