दहेज़ के चक्कर में पत्नी को जलाकर मारने वाला पति 10 दिन बाद हवालात में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला चौरासी खेरेपुर की ३२ वर्षीय जौली कटियार पत्नी रामजीत कटियार को उसके पति ने दहेज़ के चक्कर में फायर झोंककर आग के हवाले कर दिया था| जिसके चलते आज रामजीत कटियार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व पांच अन्य लोग फरार है| जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है|

मालूम हो कि जौली कटियार के पिता राघवेन्द्र कटियार निवासी नेरा जिला कन्नौज ने जौली की सास कृष्णा देवी एक भैंस के साथ एक लाख रुपये की मांग को लेकर आयेदिन जौली के साथ मारपीट करने की शिकायत की थी| उसने बताया कि २९ नवम्बर २००९ को जौली जब रात में घर के ऊपर सो रही थी उसी समय रामजीत व उसकी माँ कृष्णा देवी जौली के कमरे में पहुँच गए व उसको जान से मारने के लिए रस्सी से उसका गला दबाने का प्रयास किया|जिसकी उपचार के दौरान लोहिया अस्पताल में मौत हो गई|

जिसके चलते राघवेन्द्र कटियार ने अपने दामाद रामजीत कटियार, पुत्री के ससुर लालमन, सास कृष्णा देवी, ननद सुमन, लता व लक्ष्मी के खिलाफ पुत्री को दहेज़ के लिए जान से मार देने की शिकायत कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को की थी| इसी मामले में आज पुलिस ने रामजीत को गिरफ्तार कर लिया व बांकी लोग फरार है|