कब्रिस्तान में विद्यालय निर्माण को लेकर तहसीलदार के सामने दो पक्ष भिड़े, यथा स्थिति के आदेश

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बे से सटे ग्राम सिकंदरपुर महमूद में प्रस्तावित नवीन प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। रविवार को जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार के सामने ही दोनो पक्ष भिड़ने को तैयार हो गये। आखिर तहसीलदार ने यथा स्थिति के आदेश देकर मामला जैसे तैसे शांत किया।

विदित है कि ग्राम सिकंदरपुर महमूद में नवीन प्राथमिक विद्यालय का आवंटन हुआ है। विद्यालय भवन निर्माण के लिए ग्राम प्रधान कुंवरजीत ने जिस जगह का चयन चरागाह बताकर किया है उसी को दूसरा पक्ष अली हुसैन उर्फ छन्नू अपने पूर्वजों का कब्रिस्तान बता रहे हैं। विद्यालय भवन निर्माण के स्थल चयन को लेकर दोनो पक्षों में तनाव बना हुआ है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी कायमगंज से शिकायत की जा चुकी है।

एसडीएम के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार राम जी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान भी दोनो पक्ष भिड़ने को तैयार हो गये। आखिर तहसीलदार ने निर्माण कार्य रुकवाकर अग्रिम आदेशों तक यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश कर दिये।