अवकाश के दिन हो रही आढ़ती से खरीद, केन्द्र पर छापा, 800 कुन्तल गेहूं बरामद

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): एक ओर जहां वारदाने के अभाव का बहाना बनाकर किसानों को गेहूं खरीद केन्द्र से खुलेआम टरकाया जा रहा है वहीं आढ़तियों और बिचौलियों के लिए खरीद केन्द्रों पर बोरों की कोई कमी नहीं है। हद तो यह है कि रविवार को अवकाश के बावजूद शमशाबाद के मंझना स्थित पीसीएफ के गेहूं खरीद केन्द्र को खोलकर प्रभारी ने आढ़ती के गेहूं की तौल शुरू करा दी। सूचना मिलने पर तहसीलदार कायमगंज राम जी ने छापा मारकर लगभग 800 कुन्तल गेहूं पकड़ा। छापे की सूचना फैलते ही राशन माफिया व आढ़तियों के जरखरीद छुटभैये नेताओं का केंद्र पर जमावड़ा लगने लगा। माहौल बिगड़ते देख तहसीलदार केंद्र पर ताला डालकर केंद्र के अभिलेख अपने कब्जे में ले लिये। उन्होंने सोमवार को प्रात: आठ बजे विस्तृत जांच के लिये केंद्र प्रभारी को केंद्र पर मौजूद रहने के निर्देश दिये है।

स्वयं को किसानों का हितैषी बताने वाली सपा सरकार के सत्ता में आने के बाद गेहूं खरीद में आढ़तियों, बिचौलियों और राशन माफिया का एक क्षत्र साम्राज्य हो गया लगता है। एक ओर जहां गेहूं खरीद केन्द्रों से किसानों को बारदाने की कमी का बहाना बनाकर बैरंग लौटाया जा रहा है वहीं राशन माफिया और आढ़तियों के लिए इन केन्द्रों के दरबाजे सूरज ढलने के बाद खुल जाते हैं। हद तो यह है कि रविवार को अवकाश के बावजूद इनके लिए सरकारी खरीद केन्द्रों पर विशेष सुविधा उपलब्ध रहती है।

ऐसा ही कुछ नजारा रविवार शाम शमशाबाद के मंझना स्थित पीसीएफ गेहूं खरीद केन्द्र पर नजर आयी। अवकाश के बावजूद खरीद केन्द्र प्रभारी रामफल यादव एक राशन माफिया का गेहूं तुलवा रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसीलदार कायमगंज राम जी को दी। तहसीलदार के पहुंचते ही राशन माफिया के गुर्गे दाये वायें हो गये। मौके पर लगभग आठ हजार कुंतल गेहूं मौजूद देखकर केन्द्र प्रभारी रामफल यादव के हाथपैर फूल गये। तहसीलदार द्वारा गेहूं खरीद से सम्बंधित अभिलेख मांगे जाने पर केन्द्र प्रभारी बगलें झांकने लगे। अभिलेख ढूंढने के बहाने रामफल यादव ने अपने सपाई आकाओं को फोन लगाने शुरू किये। देखते ही देखते केन्द्र के बाहर छुटभैये नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और उन्होंने तहसीलदार राम जी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। माहौल खराब होते देख तहसीलदार ने केंद्र पर ताला डाल चाबी अपने पास रखली है। उन्होंने केंद्र के अभिलेख भी अपने कब्जे में ले लिये है। तहसीलदार रामजी ने बताया कि केंद्र प्रभारी रामफल यादव को सोमवार को प्रात: आठ बजे केंद्र पर उपस्थित मिलने के निर्देश दे दिये गये हैं। तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने बताया है कि गेंहूं एक उदयवीर नामक आढ़ती का है।