मतदाता सूची में नाम बढ़वाने को अंतिम दिन उमड़ी भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव मतदाता सूची में नाम बढ़वाने / संशोधित करवाने के लिए तहसील परिसर में प्रशासन द्वारा लगाये गये मतदाता जागरूकता मेले में लोगों की रविवार को अंतिम दिन भारी भीड़ रही। लोग फार्म जमा करने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे।

मतदाता सूची में नाम संसोधित कराने / बढ़वाने के लिए प्रशासन की तरफ से तहसील परिसर में मेला लगाया गया। जिसमें नगर के 37 बार्डों के लिए 37 अलग-अलग टेबिलें लगायी गयीं। नागरिकों की सुविधा के लिए बार्ड बाइज फार्म जमा किये गये। जिससे लोगों को दिक्कत न हो। लेकिन फिर भी लोग अपना नाम संशोधित/ बढ़वाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहे। आज रविवार को अंतिम दिन होने की बजह से पूरे दिन तहसील कार्यालय में गहमा गहमी रही।

नगर पालिका के संभावित प्रत्याशियों के प्रतिनिधि अपने-अपने वोटरों का फार्म जमा करवाने को कोशिश करते दिखे। लेकिन अधिकारियों ने किसी दूसरे का फार्म जमा करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम बढ़ना है उसके सम्बंधी का पहिचानपत्र होना आवश्यक है। पहचान पत्र न होने पर हल्फनामा देने को कहा। जिस पर छुटभैया नेता कतराते नजर आये।