शार्ट सर्किट से होटल में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मसेनी निवासी मदन मोहन की दुकान में बिजली के तार में उठी चिंगारी से आग लग गयी। जिससे उसके होटल में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

मदन मोहन ने बताया कि मसेनी चौराहे पर उसका होटल है। जिसके ऊपर से बिजली के तार निकले हैं। जिसमें अक्सर चिंगारियां निकलती रहती हैं। रविवार को तकरीबन साढ़े 10 बजे अचानक तारों में उठी चिंगारियों से उसकी दुकान के ऊपर पड़ी पन्नी में आग लग गयी। देखते ही देखते दुकान की झोपड़ी को उसने अपने आगोश में ले लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और मदन मोहन का होटल जलकर राख हो गया।

मदन मोहन ने बताया कि आग लगने से उसकी दुकान में रखे कई तख्त, राशन आदि सामान जलकर राख हो गया है। होटल में छप्पर होने की बजह से आग ज्यादा तेज लगी। जिससे यह हादसा हुआ।