मानकों की धज्जियां उड़ाते नगर पालिका के ठेकेदार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका की कारगुजारियों से हम लोग बाखूबी परिचित है| ऐसी ही कारगुजारी में से एक है वार्डों में बनाई जा रही गलियाँ जिसमे मौरम की जगह बालू का इस्तेमाल अंधाधुंध किया जा रहा है| जो मानकों की ये ठेकेदार धज्जियां उड़ा रहे हैं|

शहर के भोपत पट्टी, लाल दरबाजा, हांथी खाना, रखा रोड, नरकसा, आवास विकास, नेकपुर चौरासी, भोलेपुर सहित दर्जनों मोहल्लों में गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है| किसी भी मोहल्ले में मानकों का बोर्ड नहीं लगाया गया| निर्माण कार्य में बालू का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में किया जा रहा है|

ठेकेदारों की मनमानी के चलते मोहल्ला न्यामत खां पश्चिम में बनाई जा रही गली के निर्माण कार्य को मोहल्ले वालों ने बंद करा दिया| लोगों ने बताया कि अब्बल ईंट की जगह दोम ईंट लगाई जा रही थी| चार मौरम एक सीमेंट मसाले से चुनाई की जगह बालू मिलाकर चुनाई की जा रही थी|