बजीफे के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में हाथापाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासभवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में एक विद्यालय संचालक व प्रबंधक बजीफा न भेजने पर कर्मचारियों से मारपीट पर उतारू हो गये। मारपीट के दौरान कार्यालय की पत्रावलियों के फटने और कर्मचारियों की जेब से रुपये निकाल लिये जाने की भी शिकायत की गयी। घटना के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सम्बंधित के विरुद्व एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम सोता बहादुरपुर स्थित आरबीएस प्राइमरी पाठशाला के संचालक व प्रबंधक ओमप्रकाश शुक्ला एवं सुनील शुक्ला विकासभवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में अपने विद्यालय से सम्बंधित छात्रों के बजीफे के विषय में पूछताछ के लिए गये थे। वार्ता के दौरान किसी बात पर उनका विभागीय कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद के दौरान मामला हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान कार्यालय की मेज पर पड़ी कई विभागीय पत्रावलियों के फटने व क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी मिली है। एक विभागीय संविदा कर्मी सुशील त्रिपाठी ने उसकी जेब में रखे लगभग साढ़े चार सौ रुपये भी गायब हो जाने की शिकायत की।
एक अन्य विभागीय लिपिक शैलेन्द्र राजपूत ने बताया कि कुछ विभागीय पत्रावलियां गायब भी हैं। कर्मचारियों की ओर से मुख्य विकास अधिकारी को दिये गये शिकायतीपत्र के आधार पर सीडीओ ने सम्बंधित के विरुद्व कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख दिया है।