स्वास्थ्य केन्द्र का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम रोहिला में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। सुबह स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी।

प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र प्रभारी डा0 सोमेश अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को भलीभांति ताला लगाकर घर चले गये थे। सुबह जब आकर देखा तो केन्द्र के बाहर ही उन्होंने कुछ दवाई आदि का कार्टून पड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी।

उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने स्वास्थ्यकेन्द्र के पीछे लगा चैनल गेट तोड़कर अंदर घुस गये। अंदर डिलीवरी रूम में रखा इन्वर्टर, स्टील का ड्रम, स्टोव चोरी कर लिया। वहीं रोगी कक्ष से गद्दा निकाल लिया, दवाई स्टोर से दवाइयां व फ्रिज चोरी कर लिया।
चोरी की घटना की सूचना थाना पुलिस व एडीशनल सीएमओ को दी गयी। सूचना मिलते ही एडीशनल सीएमओ भी पहुंच गये।

जिस समय एडीशनल सीएमओ स्वास्थ्यकेन्द्र में बैठे थे उसी समय डिलीवरी के लिए स्वास्थ्यकेन्द्र में एक प्रसव पीड़ित महिला आयी। जिसकी हालत नाजुक थी। इन लोगों के होने के बावजूद एएनएम रामश्री ने डिलीवरी के लिए भर्ती करने से मना कर दिया व लोहिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। एएनएम ने प्रसव पीड़ित महिला से कहा कि आपकी डिलीवरी में टाइम लगेगा। इतना समय मेरे पास नहीं है।
जब इस सन्दर्भ में जब एडीशनल सीएमओ व डा0 सोमेश अग्निहोत्री से बात की गयी तो पहले तो इन्होंने कुछ कहने से ही मना कर दिया। बाद में कहा कि वह विकलांग महिला है हमारे पास उसके प्रसव कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए लोहिया अस्पताल भेज दिया।