6 अध्यक्ष व 114 सभासदों का चुनाव करेंगे 3 लाख मतदाता

Uncategorized

फर्रुखाबादः आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। जनपद के कुल दो नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के 6 अध्यक्ष व 114 सभासदों के चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता भाग लेंगे। शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त की बैठक में भाग लेने गये जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जनपद में चुनावी तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत ब्यौरे के अनुसार जनपद में कुल 6 नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्षों का चुनाव किया जाना है। जिनके लिए कुल 387 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान कराने के लिए जनपद में पांच हजार मतदान कर्मियों का भी चयन कर लिया गया है। वहीं अभी 1703 मतदान कर्मियों की और आवश्यकता है।

मतदान के लिए कुल 70 निर्वाचन अधिकारियों व 70 उप निर्वाचन अधिकारियों की आवश्यकता होगी। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 32 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया जायेगा।

जनपद को कुल 9 जोन व 23 सेक्टर में बांटा गया है। जिनमें कुल 114 बार्डों में निकाय चुनाव सम्पन्न कराया जाना है जिसके लिए 97 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 97 मतदान केन्द्रों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 24 है। वहीं 82 स्थलों को संवेदनशील बताया गया है।  अति संवेदशनशील केन्द्रों की संख्या 31 व स्थलों की संख्या 150 है। मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए कुल 92 भारी वाहनों व 36 हल्के वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी।

जनपद में नगर निकाय चुनाव निर्वाचक नामावली में 10 अप्रैल को कुल 163499 पुरुष व  142938 महिला मतदाता है। कुल मतदाताओं की संख्या 306437 है। अब तक 2.3 प्रतिशत मतदाताओं में बढ़ोत्तरी हो गयी है। जिससे कुल 6909 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।