फर्रुखबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अण्डियाना निवासी स्व0 श्रीराम बाथम की 15 वर्षीय पुत्री परिवर्तित नाम पूजा पड़ोस में चल रही भागवत के ढुलकिये के साथ रफूचक्कर हो गयी थी। परिजनों ने पड़ोस की ही एक महिला पर लड़की भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया था। जिसकी पहले तो कई दिनों तक कोतवाली पुलिस ने रिपार्ट दर्ज नहीं की लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने से किशोरी का भाई राजेश कुमार कश्यप बहन को मुक्त कराने को दर_दर भटक रहा है। शुक्रवार को उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है।
किशोरी के भाई राजेश ने बताया कि 30 मार्च को पड़ोस की ही अनीता पत्नी रामआसरे के घर पर भागवत का कार्यक्रम था। जिसमें ढोलक बजाने का काम अखिलेश पुत्र अमर सिंह फौजी आया था। जहां अखिलेश ने पूजा को अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद भागवत का कार्यक्रम तो खत्म हो गया लेकिन इन लोगों का आना जाना बना रहा। संजय शस्त्री व एक अन्य व्यक्ति भागवत खत्म होने के बाद भी हमारे मोहल्ले में आते जाते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा व अखिलेश ने भागवत के दौरान ही भागने का प्रोग्राम बना लिया था। 24 अप्रैल को अखिलेश बहन पूजा को लेकर रफूचक्कर हो गया। पूजा की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पूजा की मां सावित्री ने बताया कि पति की मौत काफी दिन पहले हो चुकी है। उसके तीन बेटे हैं। मैं बारात में पूड़ी बेलने का काम करती हूं। मैने इस बात की शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस अनीता के पति रामआसरे जो बर्फ बेचने का काम करता है को हिरासत में ले लिया और कुछ समय बाद उसको छोड़ दिया।
सावित्री ने अनीता पर बदचलनी का भी आरोप लगाया है और उसका कहना है कि उसके घर पर प्रति दिन नये-नये लोग आते रहते हैं। अनीता ने ही साठगांठ करके मेरी पुत्री को भगाने में अखिलेश की मदद की है। सावित्री देवी ने आरोप लगाया अभियुक्त अखिलेश व उसकी मदद करने वाले संजय शास्त्री, राघवेन्द्र, मनीराम व धर्मेंन्द्र यादव के विरुद्व रिपोर्ट तो कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर ली लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। राजेश कश्यप ने पुलिस अधीक्षक से अभियुक्तों को गिरफ्तार करवाने तथा बहन को उनसे मुक्त करवाने की मांग की है।