गौ सेवा सदन का ब्यौरा सार्वजनिक किये जाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जनपद के गौ सेवा सदन का आय व्यय ब्यौरा सार्वजनिक कर उसमें दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाये।

जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा है कि गौ सेवा सदन पर दबंगों द्वारा कब्जा लिया गया है जिसे मुक्त कराया जाये, गौ सेवा सदन की भूमि पर हो रही फसल एवं पतेल का आय व्यय ब्यौरा सार्वजनिक किया जाये।
गौ सेवा सेदन के लिए पिछली सरकार से आया धन 32 लाख रुपये कहां और किस मद में खर्च किये गये, उससे सेवा सदन को कितना लाभ हुआ वह भी सार्वजनिक किया जाय। आवारा व असहाय गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बनाये गये गो सदन में सड़कों पर घूम रहे गोवंश को तत्काल उसमें व्यवस्थित कराया जाये। गो सदन के आय व्यय में हुए घोटालों में दोषी पाये जाने वाले सभी कर्मचारियों को शीघ्र दण्डित किया जाऐ।

गो हत्याओं व गोवंश पर हो रहे अत्याचारों से गोवंश लगातार कम होता चला जा रहा है जो सोचनीय है। गोवंश की रक्षा के लिए कठोर कानून के तहत दोषियों पर कार्यवाही कर उसमें गाय, बल, बछड़ों को आवारा घूमने से रोका जाये।

ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक दिनेश मिश्रा, विभाग संयोजक अभिषेक त्रिवेदी, सुदेश सिंह, देवी सहाय पालीवाल, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा एडवोकेट, धीरेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, रामसागर, अनुज कटियार आदि मौजूद रहे।