शिक्षकों ने जिलाधिकारी से की वेतन दिलाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अशासकीय मान्यता प्राप्त प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक समिति ने अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों के अध्यापकों व कर्मचारियों को वेतन दिलाये जाने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन को सौंपा।

सौंपे गये ज्ञापन में मांग की गयी है कि जनपद के 51 अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों की वेतन की ग्रांट माह फरवरी 2012 से शासन में लंबित है। जिसके कारण अध्यापकों व कर्मचारियों को विगत चार माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे अध्यापकों व कर्मचारियों के परिवार भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं।

शिक्षक नेताओं ने मांग की है कि शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वेतनग्रांट अविलंब निर्गत करायी जाये। ताकि उनके परिवार को भुखमरी के कगार से बचाया जा सके।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सुभाषचन्द्र द्विवेदी, ओमप्रकाश राजपूत, रामनिवास भारती, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, उमेश यादव, रावेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।