फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामपंचायत पपियापुर के ग्राम अर्जुन नगला निवासी केशराम राजपूत की 35 वर्षीय पत्नी सरिता ने सास रामबेटी को पति द्वारा खून दिये जाने से क्षुब्ध होकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सरिता के पति केशराम राजपूत ने बताया कि 16 साल पहले उसकी शादी रन्नापुरवा तालग्राम कन्नौज निवासी लालबहादुर की पुत्री के साथ हुई थी। केशराम के तीन पुत्र व एक पुत्री है। 14 वर्षीय पुत्री शशी सबसे बड़ी है। केशराम राजपूत ने बताया कि मेरी 60 वर्षीय मां रामबेटी मेरे छोटे भाई अक्षराम व 14 वर्षीय बहन नन्हीं के साथ दूसरे मकान में रहती है। मां अक्सर बीमार बनी रहती हैं। उनका पेट का आपरेशन भी दो बार हो चुका है।
केशराम के अनुसार आपरेशन के दौरान खून की आवश्यकता होने पर उसने अपना खून निकलवा कर अपनी मां रामबेटी के चढ़वा दिया था। जिससे पत्नी सरिता नाराज रहती थी। कभी-कभी उसे यह शक हो जाता था कि मैं अपनी मां को पैसे भी देता हूं। इससे अक्सर वह मुझसे झगड़ा करती थी। दो तीन बार तो वह मुझे मेरे साथ मारपीट कर चुकी थी।
बीती रात केशराम खेत पर चला गया। रात तकरीबन साढ़े 11 बजे पत्नी सरिता ने छत पर टंगी अरगनी के हुक में अंगोछे से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। सरिता की पु़त्री शशी ने खेत पर जाकर पिता केशराम को फांसी लगाने की सूचना दी।
वहीं मृतक सरिता के पिता लाल बहादुर ने बताया कि केशराम बहुत ही अधिक शराब पीने का आदी है। उसने अपना 11 बीघा खेत शराब के चक्कर में ही बेच दिया और घर पर फूटी कौड़ी तक नहीं दी और सरिता के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। एक माह पूर्व सरिता अपने मायके तालग्राम गयी थी। जहां उसके परिवार में शादी समारोह था।
कुछ दिन पूर्व केशराम ने फोन करके सरिता को बुला लिया। बीती रात मेरे पुत्र अरविंद ने केशराम से बात की। बातचीत के दौरान घर पर लड़ाई झगड़े की आवाजें आ रहीं थीं। अरविंद ने सरिता से बात करने की इच्छा जाहिर की तो केशराम ने फोन काट दिया। लालबहादुर ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों ने सरिता की हत्या की है।
महिला के खिलाफ कई बार कट चुका है शराब बेचने में वारंट
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरिता बहुत ही झगड़ालू किस्म की औरत थी। अक्सर वह अपने पति केशराम के साथ मारपीट करती रहती थी। वह आस पास के गांवों में कच्ची शराब बेचने का अवैध कारोबार भी करती थी। जिसके नाम पर कई बार वारंट कटा।
आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने बताया कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है कि महिला शराब बेचती थी। फिलहाल चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।