किसान यूनियन ने की अग्निपीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अग्निपीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राजकेश्वर सिंह को सौंपा।

किसान यूनियन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सौंपे गये ज्ञापन में मांग की कि जनपद में आगजनी से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलकर नष्ट हो गयी है। जिन्हें लागत मूल्य भर मुआवजा दिलाया जाये। बिजली के तारों के टूटने से अधिकतर आगजनी की घटनायें हुईं हैं जोकि विद्युत विभाग के जेई की लापरवाही की बजह से हुईं हैं। दोषी जेई के विरुद्व कठोर कार्यवाही की जाये। गांव में खुली बैठक में पेंशनरों के नाम चयनित किये जायें वहीं पेंशन योजना में कम से कम 20 लोगों के हस्ताक्षर भी फार्म पर करवाना सुनिश्चित किया जाये।
वहीं किसान नेताओं ने कहा है कि उनकी 13 मई को शमशाबाद में एक किसान पंचायत होगी जिसमें विकास खण्ड अधिकारी को भी मौजूद रहने की अनुमति दी जाये। जिससे ब्लाक स्तर की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शुक्ला, रामनिवास, चन्द्रपाल, सुरेशचन्द्र, संतोष कुमार, जाहर सिंह, हरिश्चन्द्र, राजाबाबू यादव, नाहर सिंह, बेबी यादव, बाबूराम, रेखादेवी, सुखवासी, धनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।