बिना अनुमति के मुख्यालय से गायब होने पर कार्यक्रम अधिकारी का वेतन कटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने गुरुवार को विकास कार्यों और राजस्व वसूली से सम्बंधित बैठक के दौरान अधिकारियों के पेच कसे। इस दौरान बिना अनुमति के अक्सर मुख्यालय छोड़कर जाने की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोटेदारों को मिलने वाले राशन का सत्यापन लेखपालों से कराया जायेगा। नगर पालिका के अधिकारियों को नालों की सफाई कराने व जलनिगम को खराब हैन्डपम्पों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मरम्मत करायें और पैच वर्क करायें यदि बजट न तो तो शासन को पत्र लिखा जाय। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुसार करें। बीच में होने वाली ट्रपिंग रोकें व गलत बिलिंग पर प्रभावी नियंत्रण करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सभी खण्ड विकास अधिकारी रिपोर्ट दें कि उनके क्षेत्र में कितने ट्रांसफार्मर खराब हैं, कितने बदले गये हैं। जिन ग्रामों में विद्युत बिल जमा नहीं किया गया है उनकी सूची उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्माणाधीन विद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा कराये, जो प्रधान सहयोग न कर रहे हों उनकी सूची उपलब्ध कराई जाय ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रायः मुख्यालय छोड़कर बिना अनुमति लिये चले जाते हैं उनसे स्पष्टीकरण लिया जाये और आज का वेतन काटा जाये। मनरेगा योजना के तहत जिन विभागों को धनराशि दी गई है वह कार्य को पूरा कराकर रिपोर्ट दें अन्यथा उनके भी खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि जनपद में राजस्व वसूली को तत्काल कराया जाये। राजस्व बढोत्तरी से विकासशील कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार एवं विभिन्न विभगों के अधिकारी आर सी का मिलान करा लें ताकि समुचित वसूली की जा सके। जो विभाग आर सी जारी करे वह वापस न ले। जिस आर सी की वसूली न हो पाये उसका कारण लिखा जाये। सभी उपजिलाधिकारी वसूली ठीक से करके राजस्व बढ़ोत्तरी करें।

व्यापार कर अधिकारी, मनोरंजन कर अधिकारी एवं वन विभाग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी अपने विभाग का लक्ष्य पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दुकानों को दिया जाने वाला राशन लेखपालों से सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार अपने न्यायालयों में लंबित वादो का निस्तारण प्राथमिकता से करें।

डा0 स्वामी ने कहा कि नगर पालिका परिषद/ पंचायत के संभावित चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची शुद्धीकरण का कार्य समय से पूरा किया जाय। अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता नगर पालिका पांच-पांच मतदान केन्द्रों एवं बार्डों का निरीक्षण करेंगे। नगर पालिका परिषद/पंचायतों में विशेष सफाई व्यवस्था रखी जाय। बरसात से पूर्व नालों की सफाई करा ली जाये। अधिशासी अभियंता जलनिगम 30 जून तक हैण्डपम्पों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता से पूरा कराकर सूची उपलब्ध करायें ताकि सत्यापन कराया जा सके। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सीमा के भीतर होने वाले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से करने, ओवरहैड टेंकों की सफाई कराने के निर्देश दिये।