अवैध शराब, सट्टा, चोरी, हत्या की वारदातों की बाढ के विरोध में सर्वोदय मित्रमंडल का ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला सर्वोदय मंडल द्वारा जिलाधिकारी को  कुकिंग गैस की काला बाजारी शमशान घाट सोता बहादुरपुर में विधुत शवदाह गृह बनाये जाने व गंगा प्रदुषण,  खुले आम सट्टा, राह्जानी, अवैध शराब, कारोबार, चोरी, हत्या, देह व्यापार एवं जहरखुरानी आदि की समयाओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे लक्षमण सिंह एडवोकेट ने डीएम के सामने पहुंचकर अपनी समस्याओं को बताया। उन्होंने कहा कि खुले आम सट्टा, जुआ, गैस काला बाजारी चल रही है इसपर प्रशासन कोई भी  कदम नही उठा रही है| गाँव में इंडिया मार्क का हैण्ड पम्प खराब पड़े रहते है जिसपर कोई ध्यान नही दे रहा है यहाँ तक की कीटनाशक दवाईओं का छिडकाओं नही कराया जा रहा है|

जसमई दरवाजा पुठरी मंदिर रोड पर मस्जिद के पास नगरपालिका द्वारा सड़क पर गंदे नाले का पानी गलत ढंग से छोड़ दिया गया है| जिससे ग्रामीणों व आने जाने वालो के साथ घटनाएं आये दिन होती रहती है|

ग्राम रसीदपुर मई ब्लाक नवाबगंज तहसील कायमगंज के राशन कोटे की दूकान का प्रकरण मा० आयुक्त कानपुर मंडल द्वारा जनवरी २०१२ में निस्तारित कर दिया गया है| और अब किसी भी न्यायालय में लंबित नही है| इसके बावजूद आम जनता को राशन न मिलने से काफी दिकत्ते उठानी पड़ रही है| इसलिए खुली बैठक कराकर कोटा का चयन कराया जाए|

शहर के एक मात्र पटेल पार्क का सुन्दिरिकरण व वृक्षा रोपण कराया जाये| फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर सभी गाडियों का ठरावओं सुनिश्चित किया जाये| गाँधी आश्रम मदारबाड़ी के कर्मियों की करोडो रुपयों की भविष्य निधि के गबन प्रकरण में २१-११-२०११ को दोषियों के खिफाल कोतवाली फर्रुखाबाद में एफआईआर दर्ज होने के बबुजूद भी दंडात्मक कारवाही नही की जा रही है जिससे गाँधी आश्रम में गैर क़ानूनी कृत्यों को करीत करने वालो का मनो बल भी बाद रहा है|

कालिजो द्वारा शिक्षार्थियों से अवैध वसूली गैर क़ानूनी hi नही बल्कि बहुत बड़ा अपराधिक कृत्य भी है इसे तत्काल जांचकर रोका जाना चाहिए| और दोषियों के खिफाल कार्यवाही भी की जनि चाहिए|

उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगो को अगर पंद्रह जुलाई तक पूरा न किया गया तो कलेक्ट्रेट परिषद् में सामूहिक व अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व क्रमिक अनशन करेगी| इस दौरान अतुल शर्मा, सुजीत अवस्थी, गोपाल बाबू पुरवार, सुशिल चन्द्र शाक्य लक्ष्मण सिंह, देवकी नन्दन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे|