पुलिस के दबाव में जेबरात से भरा बैग वापस, रिपोर्ट दर्ज नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला नरकसा निवासी ज्वैलर्स ओमपाल पुत्र दृगपाल का सोने चांदी के जेबरातों से भरा बैग घटियाघाट एक तरबूज विक्रेता के यहां छूट गया। पुलिस के दबाव के बाद तरबूज विक्रेता ने अपने घर से जेबरात भरा बैग वापस कर दिया। अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है।

ज्वैलर्स ओमपाल पुत्र दृगपाल की अमृतपुर थाना क्षेत्र के राजपुर में विकास ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। आज शाम लगभग पांच बजे वह दुकान बंद कर लगभग एक किलोग्राम चांदी व 15 ग्राम सोने के आभूषण भरे बैग को साथ में लेकर फर्रुखाबाद अपने घर आ रहा था। उसके साथ रामआसरे भी था।

ओमपाल व रामआसरे दोनो घटियाघाट आकर रुक गये और घटियाघाट तिराहे पर आमीन निवासी सोता बहादुरपुर की ठिलिया पर तरबूज खरीदने लगे। तरबूज खरीदने के बाद उन्होंने जेबरात से भरा बैग उसकी ठेली पर ही छोड़ दिया और घर चले गये। जब याद आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी और वह आनन फानन में वापस ठेली वाले के पास पहुंचे।
ठेली दुकानदार आमीन से पूछा यहां कोई बैग रह गया। इस पर आमीन ने कहा कि यहां कोई बैग नहीं रह गया। इसके बाद ओमपाल व रामआसरे घटियाघाट चौकी पर गये। वहां सिपाही राधेलाल, मुकेश दुबे को घटना की जानकारी दी।

जिस पर सिपाही राधेलाल व मुकेश दुबे ने आमीन से कड़ी पूछताछ की तो आमीन ने बताया कि बैग घर पर रखा है। जिस पर पुलिस उसे लेकर उसके घर सोता बहादुरपुर पहुंची। जहां से जेबरात भरा बैग बरामद कर लिया। वहीं घटना की रिपोर्ट नहीं लिखायी गयी है।