रोहिला के यादवों ने कबीरनगर के कोरियों की चार बीघा जमीन कब्जायी

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम कबीरनगर निवासी धनीराम पुत्र सियाराम कोरी की रोहिला निवासी दबंग यादवों ने साढ़े तीन बीघा जुनरी की फसल जोतकर जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद के कबीरनगर निवासी धनीराम पुत्र सियाराम कोरी व बादामश्री पत्नी हेतराम की लगभग साढ़े तीन बीघा खेत में जुनरी की फसल खड़ी थी। जिसको रोहिला निवासी भूपसिंह पुत्र अतिराज सिंह यादव ने अपने लगभग 40 लोगों के साथ आकर दबंगई में जुतवा दिया और जमीन अपनी बताने लगे। जबकि पीड़ित धनीराम का कहना है कि जमीन उसके नाम है व उसके पास बैनामे के कागजात भी हैं।
रोहिला निवासी दबंग यादवों का कहना है कि जमीन तो उनके नाम है लेकिन जो जमीन वह लोग जोते थे वह उनके चक में आ रही थी। यह उनकी जमीन है।
पीड़ित धनीराम व बादामश्री ने मोहम्मदाबाद थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को सूचना दी लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और न ही मौके पर जाकर देखा है।