फर्जी पीएसी जवान ने ज्वैलर्स की दुकान पर की दो लाख की ठगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी सतीशचन्द्र पुत्र मंगूलाल वर्मा की दुकान पर एक व्यक्ति ने नकली जेबर देकर बदले में दो लाख रुपये के असली जेबर ले लिये और रफूचक्कर हो गया।

सर्राफा व्यापारी सतीशचन्द्र ने बताया कि वह तकरीबन दो बजे अपनी दुकान पर बैठे थे तभी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने अपना नाम श्यामसिंह बताकर अलीगढ़ में पीएसी में तैनात होने की बात कही। इसके बाद उसने सतीशचन्द्र से कुछ जेबर लिया। जिसमें आठ अंगूठी, पांच जोड़ी कान में पहनने वाले सुई धागा, पांच सोने के पेन्डल ले लिये। जिसका बजन तकरीबन 63 ग्राम था। इसके बाद उसने अपने पास से एक गले का हार व दो चूड़ी निकालकर दीं। जिनका बजन तकरीबन 60 ग्राम था।
जिसके बाद उसने सतीशचन्द्र को उसके पुराने ग्राहकों के नाम गिनाये जिसमें उसने वेदसिंह दूध वाले निवासी खगऊ का नाम लिया। भरोसा होने पर सतीशचन्द्र ने फर्जी पीएसी जवान को ज्वैलरी दे दी और वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर रफूचक्कर हो गया।

इससे पहले इसी व्यक्ति ने बीबीगंज स्थित गंगा ज्वैलर्स की दुकान से भी बारदात करने का प्रयास किया। जहां श्यामबाबू वर्मा निवासी बजरिया से भी यही सामान मांगा। लेकिन उन्हें शक होने पर यह वहां से खिसक लिया। जिससे श्यामबाबू वर्मा तो बच गया लेकिन सतीशचन्द्र उसके शिकार हो गये।

वहीं सतीशचन्द्र ने बताया कि मेरी कसौटी कहीं इधर उधर दब गयी थी। जिस पर मैने सोना चेक नहीं किया था।