फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर की साठगांठ से हत्या के मामले में सजा याफता शिक्षक रमाकांत की एक वर्ष जेल में बीतने के बाद भी सेवायें समाप्त नहीं की गयी थी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी को डा0 जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी निवासी कटरा नुनहाई ने पत्र सौंपकर अवगत कराया था। जिस पर जिलाधिकारी की फटकार लगने के बाद बीएसए ने सजायाफ्ता शिक्षक रमाकांत तिवारी को बर्खास्त कर दिया।
जिलाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि रमाकांत तिवारी पुत्र सोनेलाल तिवारी निवासी मोहल्ला चिलपुरा कोतवाली फर्रुखाबाद जोकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय लिंजीगंज के खिलाफ कोतवाली फर्रुखाबाद में 5 नवम्बर 1999 को हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जिसमें सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायालय पीठासीन एमपी सिंह द्वारा 25 मई 2011 को दिये गये निर्णय में रमाकांत पुत्र सोनेलाल तिवारी एवं सह अभियुक्त जयशिव नारायण दीक्षिति उर्फ कल्लू को दोष सिद्ध पाया।
जिसमें रमाकांत पुत्र सोनेलाल एवं जयशिव नारायण दीक्षित उर्फ कल्लू को धारा 307 में 7 वर्ष के सश्रम कारावास तथा पांच हजार रुपये अर्थदण्ड, अर्थदण्ड न दिये जाने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास के आदेश पारित किये। इसके अतिरिक्त रमाकांत तिवारी पुत्र सोनेलाल एवं जयशिव नारायण दीक्षित उर्फ कल्लू प्रत्येक धारा 302 सपाठित धारा 34 भा0 द0 स0 के आरोप में आजीवन कारावास तथा 10 हजार रुपये अर्थ दण्ड, अर्थ दण्ड अदा न करने पर छः माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया गया।
तभी से दोनो अभियुक्त सजा भुगतने हेतु जिला कारागार फर्रुखाबाद में निरुद्व चल रहे हैं। सजाये याफता रमाकांत तिवारी के साथी सह अभियुक्त जयशिव नारायण दीक्षित उर्फ कल्लू प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कन्नौज में दफ्तरी के पद पर थे। सजा याफता दोषसिद्ध करार होने पर जयशिव नारायण की 23 नवम्बर 2011 को सेवायें समाप्त कर दी गयी।
परन्तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर से साठगांठ के चलते रमाकांत तिवारी की सेवायें आज तक समाप्त नहीं की गयी हैं।
डा0 जितेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सजाये अफता शिक्षक रमाकांत तिवारी के विरुद्व सेवा समाप्ति कार्यवाही उक्त शासनादेश एवं सहअभियुक्त की सेवा समाप्ति का सन्दर्भ अनुपालन करवाते हुए तत्काल सेवा समाप्ति आदेश किया जाये।
इस पर जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी ने बीएस ए को कड़ी फटकार लगायी व शिक्षक रमाकांत तिवारी को तत्काल बर्खास्त करने को कहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सजायाफ्ता शिक्षक रमाकांत को बर्खास्त कर दिया।