लूट के आरोपी को थाने से मिली जमानत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते दिन शहर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड निवासी आशुतोष दुबे को बाइक और नगदी लूटने के मामले में हिरासत में लिया था। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली से ही जमानत दे दी।

बीती रात थाना शमशाबाद के ग्राम छिछौनापुर निवासी 32 वर्षीय आमोद कुमार पुत्र पूरनलाल राजपूत के साथ आरोपी कथित एमआर आशुतोष दुबे ने रेलवे स्टेशन के निकट स्थित माडर्न शाॅप में शराब पी। आरोप है कि आशुतोष दुबे ने शराब आमोद को ज्यादा पिला दी। जिससे वह नशे में हो गया और आरोपी कथित एमआर आशुतोष दुबे ने आमोद के पास से ढाई हजार रुपये, मोबाइल व बाइक गायब कर दी। लेकिन माडर्न शाप के सेल्समैन ने आशुतोष दुबे की बाइक की चाबी छीन ली और मामले की सूचना पुलिस को दी। आमोद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आशुतोष दुबे को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया था। रविवार को पुलिस ने धारा 34 के तहत आशुतोष दुबे को जमानत दे दी।

एमआर एसोसिएशन के सचिव पंकज दीक्षित का कहना है कि आशुतोष दुबे दवा प्रतिनिधि नहीं है। उन्होंने कहा कि एमआर एसोसिएशन का आशुतोष दुबे से कोई सरोकार नहीं है। पुलिस ने आशुतोष दुबे का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया।