टैक्सी यूनियन का वन वे ट्रैफिक लागू करने को लेकर डीएम को ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टैक्सी, थ्रीव्हीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टैक्सी चालकों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत कराया। टैक्सी चालकों ने वन वे व्यव्स्था सुचारू करने की मांग की।

टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि टैक्सी चालकों को वन वे ट्रैफिक व्यवस्था के आधार पर गुमराह किया जा रहा है। जन समुदाय के साथ इस प्रकार की व्यवस्था के तहत सौतेला व्यवहार प्रशासन द्वारा किया जाना आम जनता के विपरीत है। केवल टैक्सी, आटो चालकों को रोकना बेबुनियाद है जबकि टैक्सी चालक के साथ समस्त वाहन फोन व्हीलर आदि वन वे के आधार पर नगर में प्रवेश कर रहे हैं।

टैक्सी आटो चालकों के लिए आई टी आई चौराहे से स्टेट बैंक रोड पर भी अतिक्रमण हटवा कर वनवे पूर्ण रूप से काबिज किया जाये। जिससे सभी वाहन टैक्सी थ्रीव्हीलर व फोर व्हीलर, रिक्शा आदि वनवे का सदुपयोग करें। आईटीआई चौराहे से स्टेट बैंक होते हुए चौक, तिकोना, पक्कापुल व टाउनहाल से घुमना, लालदरबाजा आने की अनुमति प्रदान की जाये। टैक्सी आटो चालकों के लिए स्थायी स्टैण्ड फर्रुखाबाद, टाउनहाल व स्थायी स्टैण्ड फतेहगढ़ में प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में 17 टेक्सी स्टेंडों को स्थायी बनाये जाने की मांग की गयी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, पप्पू, विकास, संदीप, पप्पू दिवाकर, दिनेशचन्द्र, कमल मिश्रा, नरेशचन्द्र, कमल मिश्रा, दयाराम, कुलदीप, गुलशन पाठक आदि मौजूद रहे।