जिंदगी की परीक्षा में फेल हो गया गुलफाम

Uncategorized

mauut1फर्रुखाबाद : शनिवार सुबह बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने आ रहे जनपद हरदोई के मझिला गौंटिया निवासी 25 वर्षीय छात्र गुलफाम की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| उसके दो साथी छात्र घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| पुलिस ने गुलफाम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया|

स्वामी आत्मदेव गोपालानंद डिग्री कालेज ऊगरपुर में शनिवार की सुबह गुलफाम अपने साथी छात्र गांव अइयारी निवासी मो. इमरान (23) व तारागांव निवासी अभिषेक कुमार के साथ परीक्षा देने आ रहा था| तजब वह कटरा-बिल्हौर हाइवे पर हरदोई के थाना पाली क्षेत्र में कौंसिया पुल के निकट गुजर रहे थे तभी मार्ग दुर्घटना में तीनो गम्भीर हो गये|

पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने गुलफाम को मृत घोषित कर दिया| जंहा मो. इमरान की हालत गंभीर होने पर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। अभिषेक ने बताया कि इमरान बाइक चला रहा था। गुलफाम बीच में और वह सबसे पीछे बैठा था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने गुलफाम का शव परिजनों को सौंप दिया।