टेंपो की टक्कर से स्कूटर सवार पिता पुत्री घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के नेकपुर चौरासी गुमटी के सामने टेंपो चालक ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर पर सवार पिता पुत्री व एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।

नेकपुर चौरासी के पास टेंपो संख्या यूपी 76के 2211 के चालक ने सामने से आ रहे स्कूटर संख्या यूपी 32जे 4738 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटर पर सवार सवार प्रेम नरायन मिश्र व उनकी पुत्री शीतला, शीतला का 8 वर्षीय पुत्र ओमू टेंपो के नीचे ही दब गये। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर टेंपो को उठाया तथा तीनो को बाहर निकाला। तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।

घायल प्रेमनरायन ने बताया कि वह कमालगंज से पुत्री शीतला की दवा लेने स्कूटर पर आया था। उसके साथ शीतला का 8 वर्षीय पुत्र भी था। नेकपुर में टेंपो चालक ने सामने से टक्कर मार दी।