जिला उद्योग बंधु की बैठक में बिजली लोड बढ़ाने व सड़कों के प्रस्ताव पर चर्चा

Uncategorized

FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विकास गुप्ता ने बिजली का लोड बढ़ाने पर चर्चा की। जिस पर बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि बिजली का लोड बढ़ाने सम्बंधी कार्य पर तत्काल कार्यवाही की जाये। व्यापारी नेता रोहित गोयल ने मांग की कि औद्योगिक आस्थान ठन्डी सड़क पर पूर्व की बैठकों में लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव को कहा गया परन्तु अमल में नही लाया गया।officer

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सिटी मजिस्ट्रेट ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़क की मरम्मत कराने हेतु तुरन्त स्टीमेट बनाने के निर्देश दिये। बैठक में लीड बैंक मैनेजर राधेश्याम दुबे, जी एम उ़द्योग केन्द्र, सहायक आयुक्त व्यापार कर तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।