अग्रवाल सभाभवन में आग लगने से खाद्य सामग्री व फर्नीचर जलकर राख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के स्टेट बैंक के पीछे स्थित अग्रवाल सभा भवन में शादी समारोह के लिए खाद्य सामग्री बनाते समय सिलेण्डर में आग लग गयी। आग इतनी अधिक बढ़ गयी जिसमें खाद्य सामग्री सहित काफी फर्नीचर जलकर राख हो गया।

अग्रवाल सभा भवन में आज शाहजहांपुर कुटार निवासी अनिल गुप्ता की पुत्री नीलू गुप्ता की शादी नीवकरोरी निवासी विजय गुप्ता के पुत्र दीपू गुप्ता से होनी थी। सभाभवन के नीचे वाले बरामदे में जयमाल का प्रोग्राम होना था और दूसरी मंजिल पर हलवाई बबलू गुप्ता समारोह में दावत के लिए खाद्य सामग्री बनवा रहा था। तभी अचानक सिलेण्डर के पाइप से आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते आस पास के कई मीटर क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया।

जिससे टेन्ट हाउस का फर्नीचर व शादी समारोह के लिए तैयार हो रही खाद्य सामग्री जलकर राख हो गयी। इस घटना में वहां मौजूद लोग भी बाल-बाल बच गये। आग को जैसे तैसे सभाभवन के कर्मचारियों ने बुझाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

वहीं लोगों का मानना था कि यदि सिलेण्डर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन लोगों की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से बच गया। आईटीआई चौकी प्रभारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुच गये।