भाभी का सट्टा कारोबार बंद कराने को देवर ने एस पी को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटकपुरा निवासी स्व0 रमेशचन्द्र की पत्नी उमा देवी व उसके साढ़ू लालाराम पुत्र इतवारीलाल , लालाराम का पुत्र अबधेश, कमलेश व अखिलेश पुत्रगण रमेशचन्द्र के द्वारा खटकपुरा इज्जत खां में लगाये जा रहे सट्टा कारोबार को बंद कराने को लेकर स्व0 रमेशचन्द्र के साले  राधेश्याम पुत्र प्यारेलाल, साली ज्ञानदेवी पत्नी रामकिशोर, भाई मुन्नालाल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शिकायत की कि रमेशचन्द्र 25 वर्षों से सट्टा कारोबार में लिप्त था। जिसकी मौत तीन माह पूर्व हो चुकी है। अब उसकी पत्नी उमादेवी अपने पुत्र कमलेश, अखिलेश के अलावा अन्य लोगों के साथ मोहल्ले में सट्टा कारोबार कर रही है।

जब हम लोगों ने गलत काम करने के लिए मना किया तो उन्होंने धमकाकर कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता पुलिस को हम मोटी रकम देते हैं। शिकायत की तो जान से मार देंगे।

स्व0 रमेशचन्द्र के भाई मुन्नालाल व साले राधेश्याम ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सट्टा कारोबार बंद कराने की मांग की। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मौजूद न होेन पर उक्त लोगों ने सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, गोपालबाबू पुरवार आदि लोगों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सर्वोदय मण्डल के जिलाध्यक्ष  गोपालबाबू पुरवार,  लक्ष्मण सिह ने एक और ज्ञापन सौंपा। जिसमें गैर कानूनी कारोबार, सट्टा, जुआ, राहजनी, जहरखुरानी, अवैध शराब, खुलेआम चोरी, नगर के कई बार्डों में 10 से 25 वर्ष तक के बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से राजनीतिज्ञों व ठेकेदारों द्वारा प्रेरित करने की शिकायत की गयी।

इस दौरान सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि अंगूरी बाग के पास रखा ट्रांसफार्मर हटवाया जाये। जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति भी की व्यवस्था नगर में समुचित करवायी जाये।  शहर में मच्छरों का प्रकोप है जिससे तमाम रोगों के फैलने की प्रबल संभावना है। जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अतुल शर्मा, विद्यानंद आदि लोग मौजूद रहे।