सरकार बुखारी के दबाव में: हिंदू जागरण मंच

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री ने शुक्रवार को यहां मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जामा मस्जिद के इमाम बुखारी के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आतंकवादियों को जो छोड़ने का निर्णय लिया है वह अत्यंत निंदनीय है।

श्री राजेश ने यहां वार्ता के दौरान कहा कि कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के नाम पर करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया जा रहा है। मुस्लिम बालिकाओं को 30 हजार रुपये देने व जिला मुख्यालयों पर हज हाउस के निर्माण का हिन्दू जागरण मंच विरोध करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम के दबाव में काम कर रही है। इसी के चलते आतंकवादियों को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह यहां मोहल्ला सखावत हुसैन में हुए विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये पक्षपातपूर्ण वर्ताव का विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो हिन्दू जागरण मंच चुप नहीं बैठेगा।

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि हिन्दुओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होने दिया जायेगा। हिन्दू अपने को असुरक्षित न समझें, हिन्दू जागरण मंच उनके साथ है। प्रदेश मंत्री दिनेशचन्द्र मिश्रा ने कहा कि आगामी दिनों में हिन्दू जागरण मंच उन्हीं स्थानों पर अपनी बैठकें व कार्यक्रम आयोजित करेगा जहां मिश्रित अबादी है। वार्ता के दौरान प्रवक्ता राजेश मिश्रा, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अभिषेक त्रिवेदी, उपाध्यक्ष राजेश अवस्थी आदि मौजूद रहे।