लाल सराय से सब्जी मण्डी हटाने की शर्त पर अतिक्रमण हटाने को राजी हुए व्यापारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में बढ़ चुके अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन हरकत में आ गया है जिसको लेकर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ के साथ कोतवाली सदर में बैठक की गयी। जिसमें काफी  नोकझोंक के  बाद लाल सराय से सब्जी मण्डी हटाने की शर्त पर व्यापारी अतिक्रमण हटाने को राजी हो गये। प्रशासन व व्यापारियों में सहमति बनी की 15 तक व्यापारी स्वयं अपना अतिक्रमण हटायें व 16 अप्रैल को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेगा।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, क्षेत्राधिकारी नगर, विनोद कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका शिवपूजन यादव, पीडब्लूडी के एई आर के वर्मा ने आज कोतवाली फर्रुखाबाद में व्यापारियों की अतिक्रमण को लेकर बैठक बुलायी। व्यापार मण्डल के प्रांतीय मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। व्यापारियों को 15 अप्रैल तक का समय दिया जा रहा है। 16 अप्रैल को व्यापारी अपनी गलती के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

ददुआ ने शहर में लगे अनावश्यक टेलीफोन के खम्भों को हटाये जाने की मांग की। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सहमति व्यक्त कर दी और कहा कि कल दूर संचार से सम्पर्क करके बगैर टीपी के खम्भों को हटवा दिया जायेगा। वहीं ददुआ ने दुकानों के आगे धूप से बचने के लिए तम्बू लगाने की बात कही। जिसको सिटी मजिस्ट्रेट ने इंकार कर दिया और कहा कि नाली के आगे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। चार पहिया ठिलिया के बारे में प्रशासन ने कहा कि कोई भी ठिलिया एक जगह पर खड़ी नहीं की जायेगी। वल्कि ठिलिया चालक चल फिर कर अपना सामान बेचेंगे।

कुक्कू चौहान ने लिंजीगंज के पास लगे बिजली के पोलों को हटाने की मांग की। संजय गर्ग ने लालसराय में सब्जी मण्डी से लगने वाले जाम की बात रखी। जिसको सिटी मजिस्ट्रेट ले कहा कि लाल सराय में कल से सब्जीमण्डी नहीं लगायी जायेगी। कल से व्यापारियों को सूचित करने के लिए अतिक्रमण हटाने का प्रचार जारी कर दिया जायेगा।

सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने बताया कि नाली के बाहर जो भी व्यापारी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान संजीव गुप्ता गप्पी, असलम कुरैसी, मोहम्मद खलील, मोहम्मद नफीस, व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे।