अवैध वसूली के विरोध में होमगार्ड्स ने कोतवाली में दिया धरना

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : होमगार्डो ने आज कोतवाली परिसर में प्रदर्शन कर कोतवाली में  ड्यूटी लगाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली समाप्त किये जाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बीओ बिना सुविधा शुल्क के ड्यूटी नहीं लगाते। उन्होंने ड्यूटी के नाम पर प्रति महीने 500 रुपये सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया है।

भ्रस्टाचार देश की जडो को किसी दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रहा है। और कोई भी विभाग इससे मुक्त नही है हर जगह रिश्वत का बोलवाला है। रिश्वत जिसे आज की दफ्तरी भाषा में सुविधा शुल्क कहा जाता है।किसी का यदि कोई जायज काम और हक है तो भी बिना सुविधा शुल्क अदा किये नही हो सकता।छोटे से छोटा और सामान्य रूटीन का कार्य भी सुविधा शुल्क के आधार पर ही किया जाता है। बेचारे बेरोजगारी के मारे होमगार्डों की महीने में वैसे ही कितनी ड्यूटियॉ लग पाती है। कभी कभी तो इन बेचारो को महीनों ड्यूटि के लिये प्रतीक्षा और अफसरो की खुशहामद करना पडती है। तब भी जब ड्यूटी मिलने का नम्बर आता है तो सुविधा शुल्क देने पर ही ड्यूटी लगाई जाती है। शोषण से आजिज होमगार्डो ने आज कोतवाली परिसर में इस के विरोध में प्रदर्शन कर धरना दिया।

होमगर्डों ने अपनी समस्या कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर के सामने रखते हुये कहा कि बीओ बांकेलाल बिना पॉच सौ रूपये लिये उनकी ड्यूटिया नही लगाते उन्होनंे कोतवाल से मांग करते हुये सुविधा शुल्क समाप्त करने और ड्यूटिया सही लगाने की मांग की। इस अवसर पर होमगार्ड मोहनलाल ,बाबूराम ,राजवीर सिंह ,हरवीर सिंह ,अमर सिंह ,हरिनन्दन सिंह ,वीरेन्द्र सिंह सहित दर्जनो होमगार्ड मौजूद रहे।