मिनी बस खड्ड में गिरी एक की मौत कई घायल

Uncategorized

mautफर्रुखाबाद : बुधवार दोपहर सवारियों से भरी डग्गामार बस अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी जिससे उसमे बैठे एक ग्रामीण की मौत हो गयी और कई अन्य सवारिया घायल हो गयी |

maut. 5थाना नवावगंज क्षेत्र के ग्राम बघौना निवासी 31 वर्षीय हरवीर सिंह यादव पुत्र रतिराम यादव क़स्बे से मिनी बस सख्या यूपी 76 एच8153 पर सवार होकर फर्रुखावाद दवाई लेने के लिए निकला था | अभी अचानक बस खुम्वरपुर के निकट बस अनियत्रित होकर पलट गयी | जिससे वह खड्ड में जा गयी | बस पलटने से उसमे सवार हरिवीर यादव कई सवारियों के साथ घायल हो गया |
Accidentहरवीर की हालत नाजुक होने की बजह से उसका भाई सर्वेश कुमार यादव उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचा | जहा जाँच के बाद लोहिया अस्पताल के आपात कालीन बार्ड में तैनात डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया |
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]