फर्रुखाबाद: सावधान! आपकी पत्नी कहीं पावभाजी की शौकीन तो नहीं, यदि पावभाजी की शौकीन हैं तो आप उन्हें घर पर ही ले जाकर पावभाजी खिलायें। नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि प्रिय पत्नी से ही हाथ धो बैठें। अब सुमन को ही देखिये पावभाजी के लिए पावभाजी विक्रेता को ही बना लिया अपना साथी और एक वर्ष के बच्चे की परवाह किये बगैर प्रेमी के साथ फुर्र हो गयी।
यह बाकया है कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर के अनोखेलाल गली निवासी रूपलाल जाटव पुत्र हरवंशलाल जाटव की 23 वर्षीय पत्नी सुमन का जो बीते दिन स्टेशन से अपनी ससुराल आते समय पावभाजीव विक्रेता प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगायी है।
सुमन के पति रूपलाल ने बताया कि उसका विवाह कन्नौज के तिर्वा से पांच वर्ष पूर्व हुआ था। चार मार्च को होली पर पत्नी सुमन अपने मायके चली गयी थी। पति ने कई फोन किये लेकिन सुमन किसी न किसी बहाने को बनाकर ससुराल आने में आनाकानी करती रही। 27 मार्च को रूपलाल खुद सुमन को बुलाने ससुराल तिर्वा पहुंच गया। काफी कहासुनी के बाद सुमन आने को राजी हो गयी।
कल तकरीबन ढाई बजे रूपलाल पत्नी सुमन को लेकर कन्नौज स्टेशन पहुंचा। लेकिन लेट हो जाने की बजह से ट्रेन छूट गयी। ट्रेन से उतरने वाली भीड़ इतनी हो गयी कि रूपलाल व उसकी पत्नी सुमन में काफी दूरी बन गयी। इसी बीच मौका देखकर सुमन अपने प्रेमी पावभाजी विक्रेता राहुल निवासी आवास विकास कालोनी फर्रुखाबाद के साथ रफूचक्कर हो गयी।
रूपलाल ने बताया कि मायके से स्टेशन आने तक सुमन किसी से फोन पर बात करती रही। उसकी बात से मुझे कुछ शक हुआ। मैं राहुल व सुमन के प्रेम सम्बंध से भी भलीभांति परिचित था। लेकिन बेइज्जती के डर से मैं विरोध नहीं कर पा रहा था। मौका मिलते ही सुमन स्टेशन से फरार हो गयी और अपने साथ 40 हजार का जेबर, 15 हजार नगद भी ले गयी। चार वर्षीय पुत्र जितिन को भी अपने साथ लेकर चली गयी। एक वर्षीय पुत्र पति रूपलाल के साथ ही है। बेचारा रूपलाल अपनी बेचारगी लेकर पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने आवास विकास निवासी राहुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।