थानाध्‍यक्ष नवाबगंज के विरुद्ध यादव महासभा के सम्‍मेलन की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यादव महासभा ने थानाध्‍यक्ष राघवन सिंह के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि थानाध्‍यक्ष खुले आम वसूली व अपराधियों को संरक्षण में लिप्‍त हैं, व शरीफ लोगों का प्रताड़ित किया जा रहा है। क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद अपराधी खुले आम घूम रहे हैं।

विदित है कि थानाध्‍यक्ष नवाबगंज राघवन सिंह के विरुद्ध यादव महासभा ने खुले तौर पर मोर्चा खोल रखा है। तीन दिन पूर्व ही यादव महासभा थानाध्‍यक्ष का पुतला भी फूंक चुकी है। मंगलवार को एक बार फिर अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए यादव महासभा के जिलाध्‍यक्ष प्रदीप यादव दीपू ने पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में थानाध्‍यक्ष के विरुद्ध जम कर भड़ास निकाली है। ज्ञापन में कहा गया है कि थानाध्‍यक्ष खुले आम यादवों का उत्‍पीड़न कर रहे हैं। क्षेत्र में अपराध बढ रहे हैं, अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं, व आम आदमी का शोषण व उत्‍पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि थानाध्‍यक्ष राघवन सिंह को यहां से न हटाया गया तो शीघ्र ही यादव महासभा का विशाल सम्‍मेलन आयोजित कर आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें यादव महासभा के प्रदेश पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
उधर थानाध्‍यक्ष राघवन सिंह ने बताया कि प्रदीप यादव के साथी श्रीनिवास के विरुद्ध अवैध लकड़ी कटान के मामले में मुकमदा दर्ज है। जिसपर कार्रवाई की गयी थी। इसी रंजिश में प्रदीप यादव दीपू उनके विरुद्ध मोर्चा खोले हैं। मामला उच्‍चाधिकारियों के संज्ञान में है। उन पर लगाये गये सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं।