नगरपालिका का जनता दरबार (समाधान दिवस) 11 अगस्त को

Uncategorized

Nagarpalika Vehicle no Number1फर्रुखाबाद जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान कराने को अब नगर पंचायत और नगर पालिका पालिका माह के हर दूसरे सोमवार को समाधान दिवस आयोजित करेगी। इसी क्रम में 11 अगस्त को नगर पालिका परिषद के सभागार में समाधान दिवस होगा।

शासनादेशों के मुताबिक तहसील दिवस की तर्ज पर समाधान दिवस किया जायेगा। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आलोक रंजन का कहना है कि शासन के पास इस समय जनशिकायतों का अंबार लगता जा रहा है। इन शिकायतो के निस्तारण के लिए ही सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक इस दिवस का आयोजन किया जायेगा।

18 समस्याओं का होगा निराकरण

इस अवसर पर आवेदक जन्म-मृत्यु पंजीकरण, कूड़ा कचरा निस्तारण, नाला-नाली की सफाई, मृत पशुओं के शव का निस्तारण, सड़कों की सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, एवं पाइप लाइनों की मरम्मत, अपमिश्रित खाद्य पदार्थो की बिक्री, आवारा पशुओं को पकड़ना, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, सड़क-पटरियों से अतिक्रमण हटवाने, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइटें न जलने और नई लगाने के संबंध में, गृहकर से संबंधित आपत्ति, कर निर्धारण में नाम परिवर्तन, जल, सीवर कनेक्शन, जलकर, सीवर बिलों का भुगतान और संक्रामक रोगों के फैलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए जा सकेंगे।

डीएम करेंगे औचक निरीक्षण

उक्त दिवस का आयोजन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों पर किया जायेगा यदि निर्धारित दिवस पर अवकाश होता है तो इसका आयोजन अगले दिवस में किया जायेगा। इसमें नगर पालिका ईओ, अध्यक्ष व अन्य अधिकारी मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी व मंडलायुक्त इस दिवस पर दो-दो व एक-एक निकायों का औचक निरीक्षण भी करेंगे।

शिकायत निस्तारण की होगी गारंटी

शासन के निर्देश पर ईओ की अध्यक्षता में शुरु हो रहे नगरीय समस्या समाधान दिवस पर दी जाने वाली शिकायतें निर्धारित प्रारुप पर दी जायेगी। इस पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर होगें। उस अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायत के निस्तारण की गारंटी होगी। शिकायत का निराकरण नही होने की दशा में संबधित के प्रति कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]