एक ही सड़क को बार-बार बना ठेकेदार हुए मालामाल, सड़क अभी भी बदहाल

Uncategorized

फर्रुखाबादः शहर क्षेत्र के तलैया मोहल्ले में आईटीआई पेट्रोल पम्प के किनारे से गुजरने वाले रास्ते पर बनी पुलिया कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिसमें आधी रोड काट दी गयी है। वहीं सड़क के दोनो ओर से निकलने वाला नाला भी पूरी तरह खुला है। जिससे कभी भी कोई यात्री या बाइक सवार गहरे नाले में समा सकता है। मोहल्ले के लोगों में ठेकेदारों व नगर पालिका प्रशासन के प्रति जबर्दस्त आक्रोष व्याप्त है।

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही व हीलाहवाली के चलते आईटीआई स्थित पेट्रोलपम्प की बगल से गुजरने वाला रास्ता कई बार पक्का किया जा चुका है। लेकिन ठेकेदारों की हड़पनीति के आगे सारा प्लान चौपट हो जाता है। अभी इस सड़क को एक वर्ष भी नहीं हुआ है कि यह बुरी तरह से टूट गयी है। जगह-जगह गड्ढे हो गये है। तीन माह पूर्व इस रोड पर जगह-जगह ईंट के टुकड़े डाल दिये गये जिससे यात्रियों को काफी दिनों परेशानी होती रही लेकिन अब यह टुकड़े टूट चुके हैं और यात्रियों ने गुजरना शुरू कर दिया है।

इसी रोड पर स्थित पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आधी रोड पर से बाइक इत्यादि गुजर रहीं है। सड़क के दोनो तरफ गहरा नाला है। कभी भी इस नाले में बाइक सवार या कोई बच्चा गिर सकता है। इसको देखने वाला कोई नहीं है।

इस रोड को बनाबनाकर कई ठेकेदार बन गये हैं। जब कोई नया अध्यक्ष बनता है तो इसका जरूर लोकार्पण करता है। लेकिन यह रोड अपनी बदहाली पर आंसू लगातार बहाता ही रहता है। इसी रोड पर कई संगठनों ने भी खराब मैटेरियल लगाकर बनाने का आरोप लगाया था उसे भी नगर पालिका अधिकारियों व जिला प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डालकर इतिश्री कर ली।

अब नगर पालिका चुनाव भी नजदीक ही आ गये हैं। ऐसे में नगर की राजनीति में गर्माहट शुरू हो गयी है। लोगों से वोट की भीख मांगने की झोलियां सिलवाना शुरू हो चुका है लेकिन इस रोड व टूटी पुलिया को देखने वाला कोई नहीं है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि खुले नाले में कई बार उनके पशु व बच्चे गिरते-गिरते बचते हैं लेकिन क्या करें। जाये ंतो जायें भी कहां………………।