बीएसएनएल कर्मी के घर व हलवाई की दुकान पर चोरों का धावा

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई दरबाजा पर यादव मिष्ठान भण्डार व गढ़ी अशरफ अली निवासी बीएसएनएल कर्मी के घर चोरों ने बीती रात हजारों रुपये का सामान व नगदी उड़ा दिया।

जसमई दरबाजे पर पिपरगांव मोहम्मदाबाद निवासी महावीर यादव पुत्र जयराम यादव की यादव मिष्ठान भण्डार के नाम से मिठाई की दुकान है। महावीर ने बताया कि वह कल तकरीबन 10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात में चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दो सिलेण्डर, 40 किलो शक्कर के साथ 3500 रुपये की नगदी उड़ा दिये। खास बात यह है कि इसी दुकान से चोरों ने बरफी का थाल भी गायब कर दिया। जिसको उन्होंने मोहन नगर स्थित एक खेत में खाकर खाली ट्रे फेंक दी। बताते चलें कि यह दुकान रायपुर चौकी से मात्र कुछ ही दूरी पर है। जहां इसकी दुकान के सामने रात भर पुलिस पिकेट ड्यूटी पर तैनात रहती है। इसके बावजूद भी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।

वहीं दूसरी घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ही गढ़ी अशरफ अली निवासी बीएसएनएल कर्मी लज्जाराम पुत्र गंगासहाय के घर से बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिये। लज्जाराम के पुत्र राजू ने बताया कि पिता लज्जाराम बीएसएनएल में कर्मचारी हैं। रात में पिता गांव कुड़रिया मोहम्मदाबाद चले गये थे। घर पर हमारे बाबा गंगा सहाय,  पत्नी ममता, बच्चे सचिन, शिवम, राजेश के अलावा साले सुरेन्द्र का पुत्र प्रांशु भी मौजूद थे। मैं व मेरे बच्चे बाहर वाले कमरे में सो रहे थे और बाबा बगल वाले दूसरे कमरे में सो रहे थे।

रात तकरीबन डेढ़ बजे पत्नी ममता शौच के लिए उठी तो उसकी नजर सामने कमरे पर गयी। जहां सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। ममता को चोरी का शक हुआ। जिस पर ममता ने आस पड़ोसियों को इकट्ठा किया। लेकिन तब तक युवक घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो चुके थे। राजू ने बताया कि चोरों ने 1200 रुपये के अलावा सोने चांदी का जेबरात, साड़ियां आदि चोरी कर लिये।

दोनो घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन अभी तक किसी भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता से ही लगातार चोरी की घटनायें हो रहीं हैं।