फर्रुखाबादः थाना अमृतपुर के ग्राम नगला रामप्रसाद निवासी छ: दिन से लापता 40 वर्षीय मनफूल यादव का शव उसके ही गांव के तकरीबन एक किलोमीटर दूर कटरी क्षेत्र शव जमीन में दबा पाया गया। बताया गया है कि मनफूल की जमीन के विवाद में गला दबाकर हत्या की गयी है।
मनफूल यादव अमृतपुर का चर्चित दबंग किस्म का युवक था। जिस पर कई धाराओं में मुकदमें चल रहे थे। बीते 21 मार्च को मनफूल यादव घर से लगभग 4 बजे खेतों पर जाने की बात कहकर चला गया था। घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने मनफूल की खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
मनफूल के भाई वेदराम यादव ने बताया कि आज सुबह मैं खेतों की तरफ गया तो कुछ जंगली जानवरों को किसी का शव नोचकर खाते देखा। जब वह शव के पास पहुंचा तो शव भाई मनफूल का था। मनफूल का शव देखकर वेदराम ने सूचना अपने परिजनों को दी। आनन फानन में अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी।
वेदराम ने बताया कि करनपुर घाट निवासी किशन सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह से पट्टे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मनफूल यादव पर ये लोग काफी समय से घात लगाये रहते थे। 21 मार्च को जब मनफूल खेतों की तरफ गया तो पहले से ही घात लगाये बैठे किशन सिंह व उसके पुत्रों सहित अन्य लोगों ने भाई मनफूल की हत्या कर दी। शव गांव के पास कटरी में दबा दिया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक मनफूल के भाई वेदराम यादव ने थाने में करनपुर घाट निवासी किशन सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, किशन सिंह के पुत्र रवीन्द्र सिंह राजीव, राजेन्द्र पुत्र बलबंत सिंह के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। ग्रामीणों के अनुसार मनफूल दबंग किस्म का व्यक्ति था। उसे क्षेत्र में अधिकतर लोग जानते थे।