नया निजाम: चर्चित आईपीएस मोहित गुप्ता सहित सौ से ज्यादा आईपीएस के तबादले

Uncategorized

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार मध्यरात्रि के बाद पुलिस प्रशासन में बडा़ फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 112 अधिकारियों का तबादला कर दिया। पुलिस महानिदेशक पीएसी देवराज नागर को वर्तमान पद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार) आयोग बीएम सारस्वत को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मुख्यालय नियुक्त किया गया है।

अरुण कुमार गुप्ता पुलिस महानिदेशक एसीओ उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं महानिदेशक-चेयरमैन पुलिस आवास निगम लिमिटेड को वर्तमान पद के साथ पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं सुब्रत त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

एएल बनर्जी को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी लखनऊ को अतिरिक्त कार्यभार के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध संगठन शाखा लखनऊ के साथ, अपर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात सुलखान सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीएस उन्नाव भेजा गया है।

सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार को पावर कारपोरेशन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है जबकि विजय कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक कारागार की अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकारी आयोग के पद पर तैनाती की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के पद पर तैनात सूर्य कुमार को इसी पद पर उ.प्र. पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेजा गया है जबकि ईओ डब्ल्यू विभाग में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक आर.एन.सिंह को निदेशक अभियोजन नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के.एल.मीना को अपर पुलिस महानिदेशक कारागार बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रजनी कांत मिश्रा को वर्तमान पद के साथ अपर पुलिस महानिदेशक ,अग्निशमन सेवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीएसी मध्य जोन के पुलिस महानिरीक्षक मो. जावेद अख्तर को गोरखपुर जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान को बरेली जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार को पावर कारपोरेशन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है जबकि विजय कुमार गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक कारागार की अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकारी आयोग के पद पर तैनाती की गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के पद पर तैनात सूर्य कुमार को इसी पद पर उ.प्र. पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद भेजा गया है जबकि ईओ डब्ल्यू विभाग में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक आर.एन.सिंह को निदेशक अभियोजन नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के.एल.मीना को अपर पुलिस महानिदेशक कारागार बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रजनी कांत मिश्रा को वर्तमान पद के साथ अपर पुलिस महानिदेशक , अग्निशमन सेवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीएसी मध्य जोन के पुलिस महानिरीक्षक मो. जावेद अख्तर को गोरखपुर जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान को बरेली जोन का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक एस.के. माथुर को इसी पद पर सहारनपुर परिक्षेत्र भेजा गया है जबकि अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक पी.के.श्रीवास्तव को चित्रकूट धाम परिक्षेत्र भेजा गया है। गोरखपुर में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश शुक्ला को मिर्जापुर परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है जबकि सहारनपुर परिक्षेत्र में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक जय नारायण सिंह को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

मेरठ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिराम शर्मा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है जबकि इलाहाबाद में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रकाश डी को अलीगढ़ परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। पीएसी बरेली सेक्टर में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक एल.वी.एंटनी देवकुमार को बरेली परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

आजमगढ़ परिक्षेत्र में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक रवि कुमार लोक्कू को इसी पद पर इलाहाबाद परिक्षेत्र भेजा गया है जबकि चित्रकूट परिक्षेत्र बांदा में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक मूथा अशोक जैन को इसी पद पर गोरखपुर भेजा गया है। डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध भानु भाष्कर को फैजाबाद परिक्षेत्र का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात पुलिस उपमहानिरीक्षक -पुलिस अधीक्षक डां0 एन.रवीन्द्र को झांसी परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है जबकि झांसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस महानिरीक्षक डीजीपी कार्यालय सम्बद्ध किया गया है। ए.सतीश गणेश, झांसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं 33वीं वाहिनीं पीएसी झांसी के अतिरिक्त प्रभार को वाराणसी क्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है जबकि अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक बी.पी.तित्राठी को देवीपाटन परिक्षेत्र भेजा गया है।
वाराणसी के पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकुमार को आजमगढ़ परिक्षेत्र भेजा गया है जबकि बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

१- डां0 बी आर अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
२- 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में तैनात सेनानायक नवीन अरोरा को इलाहाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
३- सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक मोहित अग्रवाल की तैनाती कुम्भ मेला इलाहाबाद पुलिस अधीक्षक के रुप में की गई है।
४- 35वीं वाहिनीं पीएसी लखनऊ में तैनात सेनानायक टीसी मिश्रा को सहारनपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
५-शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक रमित शर्मा को फैजाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
६-सीतापुर के पुलिस अधीक्षक की तैनाती अलीगढ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रुप में की गई है|
७- मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक के.सत्यनारायण को मेरठ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
८-प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक डा.संजीव गुप्ता को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
९-47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात सेनानायक एम डी कर्णधार को बस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
१०-सीबीसीआईडी मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधीक्षक प्रकाश त्रिपाठी को बांदा भेजा गया।
११-उन्नाव में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार द्वितीय को वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
१२-30वीं वाहिनीं पीएसी गोंडा में तैनात सेनानायक जितेन्द्र प्रताप सिंह को पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
१३-बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा को जालौन भेजा गया है|
१४- 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात सेनानायक रामशंकर को बहराईच का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
१५-सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डी.के.राय को बाराबंकी भेजा गया है|
१६-28वीं वाहिनीं पीएसी इटावा में तैनात सेनानायक शैलेन्द्र पति त्रिपाठी को झांसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
१७-ईओडब्ल्यू वाराणसी में तैनात पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह को बुलंदशहर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
१८- जबकि रायबरेली के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनारायण को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
१९- एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश प्रधान को रमाबाईनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|
२०- 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में तैनात सेनानायक सुरेश चन्द्र पाण्डेय को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है।
२१-लखनऊ से पुलिस अधीक्षक (एसीओ) अरुण कुमार सिंह को ललितपुर भेजा गया है|
२२- जबकि ईओडब्लू लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक मदन गोपाल सिंह को इसी पद पर सिद्धार्थनगर भेजा गया है।
२३- एसपी शाहजहांपुर रमित शर्मा को एसएसपी फ़ैजाबाद बनाया गया है|
२४- वहीँ एसपी सीतापुर पियूष मोर्डिया एसएसपी अलीगढ बनाये गए है|
२५- एसएसपी बदायूं नवनीत कुमार राणा एसपी जालौन होंगे|
२६- 44 पीएसी कमान्डेंट राम शंकर एसपी बहराइच का पद संभालेंगे|
२७- 28 वी वाहिनी पीएसी के कमान्डेंट एसपी त्रिपाठी एसएसपी झाँसी होंगे|
२८- एसपी रायबरेली लक्ष्मी नारायण सिंह को DGP मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है|
२९- SP श्रावस्ती V B Singh को SSP मुज्जफरनगर बनाया गया|
३०- SP मऊ ओमकार सिंह को चित्रकूट भेजा गया है|
३१- SP प्रतापगढ़ दीपक कुमार को राय बरेली भेजा गया|
३२- SP गोंडा जे रविन्द्र गौर को उन्नाव का एसपी|
३३- SP बलरामपुर आकाश कुल्हारी को जौनपुर भेजा गया है|
३४- SP महोबा हैप्पी गुप्ता को महामायानगर|
३५- एसपी ललितपुर एल आर कुमार को फिरोजाबाद का एस पी बनाया गया|
३६- एसपी चंदौली शलभ माथुर को प्रतापगढ़ भेजा गया है|
३७-एसपी फतेहगढ़ मोहित गुप्ता को एसपी एटा बनाया गया|
३८- एसपी फतेहपुर अमित पाठक को चंदौली भेजा गया|
३९- एसपी ट्रांस गोमती दीपिका गर्ग को ज्योति बा फुले नगर भेजा गया|
४०- एसपी बस्ती विनोद कुमार को कन्नौज भेजा गया|
४१- एसपी हमीरपुर जोगेंद्र कुमार को मऊ का एसपी बनाया गया है|
४२- SP कुशीनगर R K Srivastava को SP बदायूं बनाया गया|
४३- SP पवार कारपोरेशन सैयद वासिम अहमद हमीरपुर के एस पी होंगे|
४४- 38वी वाहिनी पीएसी ए के शुक्ल को भदोही का एस पी बनाया गया है|
४५- जालौन के एसपी निलाब्जा चौधरी फर्रुखाबाद के एसपी होंगे|
४६- कन्नौज के एस पी राजेंद्र सिंह लखीमपुर के नए एस पी होंगे|
४७-३७वी वाहिनी पीएसी कानपुर के कमान्डेंट रवि शंकर छवि छत्रपति शाहूजी महाराज जिले के एस पी बनाये गए|
४८-भीमनगर के एस पी विजय कुमार गर्ग को कुशीनगर एसपी पद पर भेजा गया है|