बीटीसी के लिए कटऑफ जारी

Uncategorized

UP BTC JNIलखनऊ: परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार बीटीसी प्रशिक्षण के लिए अनंतिम कटऑफ जारी कर दिया है। आवेदक गुरुवार से विभागीय वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालकर कटऑफ लिस्ट में अपना नाम देखने के साथ ही प्रिंट भी निकाल सकेंगे। मेरिट में आने वालों से 10 से 17 फरवरी के बीच ऑनलाइन 10 जिलों का विकल्प लिया जाएगा। उन्हें विकल्प भरने से पहले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशेष कोड प्राप्त करना होगा। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन निकाला गया प्रिंट ले जाना होगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। दस जिलों का ऑनलाइन विकल्प देने वाले को ही प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। आवेदकों को केवल समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के माध्यम से ही इसकी सूचना दी जाएगी। व्यक्तिगत रूप से किसी को सूचित नहीं किया जाएगा।

प्रदेश में बीटीसी की 41,450 सीटें हैं। इसमें डायटों में 10,450 तथा 620 निजी कॉलेजों में 31,000 सीटें हैं। इसमें से 39,750 सीटों के लिए कटऑफ जारी किया गया है। शेष बचने वाली सीटें अल्पसंख्यक क