फर्रुखाबादः प्राथमिक विद्यालयों के लिए सचिव द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार सभी प्राथमिक विद्यालय साढ़े 9 बजे से साढ़े चार बजे तक खुलने चाहिए। लेकिन नवरात्र के पर्व पर सचिव के आदेश को धता बताकर अध्यापकों ने छुट्टी मारते हुए स्कूलों में ताले लटका दिये।
प्राथमिक शिक्षा सचिव आई पी शर्मा द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक स्कूलों को यथावत खोलने के आदेश जारी कर दिये। लेकिन ज्यादातर शिक्षक व शिक्षिकायें नवरात्र का त्यौहार होने की बजह से या तो आये ही नहीं और या स्कूल को घंटे दो घंटे खोलकर खिसक लिये।
शहर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, प्राथमिक विद्यालय बढ़पुर के अलावा कई जगह मात्र प्रधानाध्यापक ही मौजूद मिले। बाकी शिक्षक सचिव के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल में झांकने तक नहीं आये। जब अध्यापक ही कम आये तो बच्चों ने भी स्कूल से घर पर जाना उचित समझा। कई स्कूलों में आधा दर्जन से कम बच्चे ही पहुंचे। जिनको मिड डे मील न देकर मात्र बिस्कुट के पैकिटों को पकड़ाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया।
अपने काम करने में हमेशा हीलाहवाली के मशहूर प्राथमिक शिक्षा विभाग स्कूलों में तो आने के लिए जैसे तौबा ही किये रहता है। इसी बजह से मौका देखते ही छुट्टी मनाने में बिलकुल परहेज नहीं। फिर चाहे आदेश जिलाधिकारी का हो या प्राथमिक शिक्षा के सचिव का……………………………।