ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही नकल, सचल दल ने 6 नकलचियों को पकड़ा

Uncategorized

फर्रुखाबादः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हो रही परीक्षाओं में प्रशासन की दिखावटी सख्ती के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में जमकर नकल हो रही है। वहीं नकलचियों को पकड़ने के लिए तैनात किये गये सचलदल भी अपनी खानापूरी के लिए एक दो नकलचियों को पकड़कर पल्ला झाड़ लेना चाह रहे हैं। ऐसे में यूपी की शिक्षा का स्तर बद से बदतर होना तय माना जा रहा है। आज पूरे जनपद में लगाये गये पांच सचल दलों ने मात्र 6 नकलचियों को नकल करते पकड़ा है।

आज सुबह की पाली में प्रभारी डीआईओएस देवेन्द्र स्वरूप सचान के नेतृत्व वाले सचल दल ने आदर्श जनता इंटर कालेज खुम्मरपुर में छापा मारकर एक छात्र व तीन छात्राओं को नकल करते पकड़ लिया। रामप्रकाश इंटर कालेज मुरहास में एक छात्रा व राजाराम इंटर कालेज अचरा खलवारा में एक छात्रा नकल करते धरे गये।

सूत्रों के मुताबिक जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूल व कालेजों में जमकर नकल हो रही है। लेकिन प्रशासन की आंखांे पर पता नहीं क्यों पट्टी बंधी हुई है। प्रशासन द्वारा लगाये गये पांच सचल दलों को मात्र 6 नकलची ही मिले है।  जबकि पूरा स्कूल का स्कूल ही नकल पर निर्भर होकर परीक्षा दे रहा है। नकल के ठेकेदारों की भी जनपद में पौबारह है। अन्य प्रदेशों तक से फर्रुखाबाद में आकर परीक्षार्थी नकल की आस में परीक्षा दे रहे हैं।