कर्ज माफी की आस में लटकी वसूली, डीएम ने दिये सख्ती के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में किसानों के 50 हजार तक के कर्ज को माफ किये जाने की घोषणा शामिल होने से किसान कर्जमामी के चक्कर में बैंकों से लिये गये कर्ज को जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे बैंकों की वसूली में भारी दिक्कत आ रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर उनके द्वारा की गयी अब तक की वसूली की समीक्षा की। ग्रामीण बैंक द्वारा सबसे कम वसूली पर उन्होंने सख्ती बरतने के आदेश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने बैंक प्रबंधकों से कहा कि पांच करोड़ की वसूली बैंकों द्वारा की गयी है उसको अभी तक दर्ज नहीं कराया गया है। जिसका मतलब है कि अमीन और बैंककर्मी मिलकर उस राशि में घपले के चक्कर में रहते हैं। बैंक प्रबंधकों ने बताया कि पांच बैंकों की कुल 36 करोड़ वसूली हो चुकी है। जिसमें ग्रामीण बैंक सबसे फिसड्डी है। ग्रामीण बैंक की अब तक सबसे कम वसूली हुई।

जिलाधिकारी ने सीआरए को को बुलाकर पूर्ण रिकार्ड दिखाने को कहा जिस पर वह नहीं दिखा पाये। इस पर डीएम ने सात दिन के अंदर सभी रिकार्ड दिखाने के निर्देश दिये। बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये कि सात दिन के अंदर सभी बकायेदारों की आर सी जारी कर वसूली की जाये।