रोजगार दफ्तर की मिली भगत से दलाल सक्रिय, अब फोटोकापी मान्य

Uncategorized

फर्रुखाबादः महीनों सूना पड़ा रहने वाले रोजगार कार्यालय में अब बेरोजगारों की इतनी भीड़ उमड़ रही है कि अब उन्हें फार्म दिलाने के लिए दलालों का काकस रोगजार दफ्तर की मिली भगत से सक्रिय हो गया है। कई युवा दलालों को रुपये देकर बेरोजगारी भत्ता लेने की आश में फार्म लेते देखे गये। यहां तक कि कई पुलिस कर्मी तक फार्म की दलाली करते देखे गये। आखिर नगर मजिस्ट्रेट ने सेवायोजन अधिकारी से वार्ता कर फार्म की फोटो कापी मान्य करने की घोषणा की तब कहीं जाकर कुछ भीड़ कम हो सकी।

रोजगार दफ्तर में भीड़ बढ़ने से जहां कार्यालय के कर्मचारियों के व पुलिस बल के चेहरे पर पसीना व गुस्सा देखा गया वहीं रोजगार दफ्तर से फार्म लाकर पैसे कमाने के लिए दलाल सक्रिय दिखे व फोटोकापी की दुकानों पर जमकर पैसे की बरसात हुई। दलालों ने जहां जमकर फार्मों को ब्लेक में बेचा। वहीं पुलिस के जवानों ने भी ड्यूटी छोड़ अपने  सम्बंधियों के लिए फार्म प्राप्त किये।

रोजगार कार्यालय में दलालों की इस समय खूब लग रही है। फ्री में मिलने वाले फार्म के वह 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक धड़ल्ले से वसूल रहे हैं। मजबूरन धक्का परेड से बचने के लिए युवा व युवतियां रुपये देना बेहतर समझ रहे है। कई युवतियों के अभिभावक तो लाइन में लगना ही नहीं चाहते और वे दलालों को मन चाहे रुपये देकर फार्म ले रहे हैं। ऐसे में दलालों की खूब बन आयी है। यह सब प्रशासन की ढिलमुल रवैया का परिणाम है। यदि पुलिस प्रशासन का यही हाल रहा तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि कार्यालय में कुल 9 हजार फार्म उपलब्ध थे। सभी वितरित कर दिये गये हैं। फार्म की फोटो कापी स्वीकार की जायेगी। अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की फोटो कापी फार्म के साथ संलग्न करने की भी आवश्यकता नहीं है। केवल फार्म जमा करने के समय उनको अपने मूल प्रमाण पत्र दिखाने होंगे।