अखिलेश मुख्यमंत्री बने और मुलायम प्रधानमन्त्री- जमालुद्दीन सिद्दीकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने 204 सीटे हासिल कर नया इतिहास रच दिया है| मगर तीन दिन बाद भी पार्टी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है| वैसे पार्टी के जयादातर विधायक अखिलेश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते है| वहीँ अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने पर मुलायम सिंह के परिवार में कलह न पैदा हो जाए इस बात पर मुलायम सिंह भी कोई निर्णय नहीं ले पाए| समाजवादी के गढ़ फर्रुखाबाद और कन्नौज में समाजवादी पार्टी को 7 में से 6 विधायक मिल गए है| भोजपुर के विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने जे एन आई से विशेष बात में कहा कि अखिलेश युवा है और उन्हें तजुर्बा भी है| सिद्दीकी के मुताबिक मुखिया मुलायम सिंह की सरपरस्ती में अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने से उन्हें और तजुर्बा मिलेगा और सीखने का मौका भी| मुलायम सिंह तो सबके बॉस है| जमालुद्दीन के मुताबिक सपा मुखिया को तो अब वे प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते है|