हार्स रेस की बदौलत खूब मिला तांगे वाले घोड़ों को मक्खन और मुरब्बा

Uncategorized
:घटियाघट के राजू  की उड़परी ने जीती 20 हज़ार की बाज़ी:
 फर्रुखाबाद, विधान सभा चुनाव में सियासी घोड़ों की दौड़ के बाद नवाबी शहर फर्रुखाबाद में इक्के- तांगे खींचने वाले घोड़ों की दौड़ हुई. इस दौड़ के लिए घोड़ों को दो महीने पहले से घी, मक्खन, सेव का मुरब्बा और चने खिलाकर घोड़ों को तैयार किया गया. फर्रुखाबाद बदायूं राजमार्ग पर हुई घोड़ों की यह दौड़ कौतूहल भरी रही. मजे की बात यह रही कि अत्यधिक यातायात वाले इस राज मार्ग पर दौड़ के दौरान हर समय दुर्घटना होने का खतरा मडराता रहा. यातायात कंट्रोल के लिए पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किया था. दौड़ जीतने वाली राजू की घोड़ी उड़नपरी इससे पहले भी 7 दौड़ जीत चुकी है. दौड़ पर 20 हज़ार की बाज़ी लगी थी.