दबंग ट्रक चालकों ने रोडवेज बस ड्राइवर को धुना

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कानपुर से फर्रुखाबाद आ रही ऋ़षीकेश डिपो के बस चालक को पीछे आ रहे ट्रक चालकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बस चालक ने कमालगंज थाना में पुलिस को सूचना दी। मारपीट में करीब दो घंटे तक बस में बैठे यात्री परेशान रहे।

ऋ़षीकेश डिपो की बस संख्या यू के 07पीए 0896 के चालक रवी कुमार पुत्र संतराम कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रहे थे। खुदागंज के निकट ट्रक संख्या यूपी 76के 1177 व 76के 1115, यूपी 76के 1153 के चालकों ने उसे घेरकर गाड़ी खड़ी करवा ली। गालीगलौज कर मारपीट की। रोडवेज बस चालक ने कमालगंज थाने में सूचना दी। तीनो ट्रकों को कब्जे में लेकर तीनों के चालक रामजी, पंचम, धर्मेन्द्र, व हेल्पर चन्द्रप्रकाश निवासीगण फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक फर्रुखाबाद निवासी पंकज शुक्ला के बताये गये हैं।

ट्रक चालकों का कहना है कि खुदागंज के पुल के पास रामा आश्रम के निकट हार्न बजाकर साइड मांगी। जैसे ही बराबर में आये इसने गाड़ी दबाना शुरू कर दी। जिससे ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गया।

इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। दो घंटे तक बस में बैठी सवारियां परेशान रहीं। पुलिस ने चालक का मेडिकल परीक्षण कराया व बस को ऋषीकेश के लिए रवाना कर दिया।