रेलवे कर्मचारी के घर व टाकीज से नगदी और सामान उड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबादः पुलिस गश्त के बावजूद शहर में लूट व चोरियों की बारदातें गंगा की बाढ़ की तरह बढ़ रही हैं। पुलिस से बेखौफ हो चोर व लुटेरे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की भूमिका पर एक सवालिया निशान लग गया है। आज रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर बने 32 नम्बर लाइन के आवासों में रह रहे चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अविनाश पुत्र राकेश के घर से 45 हजार रुपये नगदी व अन्य सामान चोरी हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार अविनाश घर पर नहीं था। घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में रखे 45 हजार रुपये नगद व अन्य सामान चोरी कर लिया।

रात तकरीबन 12 बजे जब अविनाश अपने घर पहुंचा तो उसे सामान अस्तव्यस्त मिला। जिससे उसके होश उड़ गये। घटना की जानकारी उसने आस पड़ोस के लोगों को दी। कालानी के लोग इकट्ठे हो गये। अविनाश ने चौकी पुलिस को  सूचना दी।

एक अन्य घटना में किरन टाकीज में जनरेटर रूम से चोरों ने बीती रात नकब लगाकर लोड क्वाइल व जनरेटर मरम्मत से संबधित समान चोरी कर लिया गया। मैनेजर अवधेश शुक्ला ने घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।