रेलवे कर्मियों ने गरीब दलित की झोपड़ी ध्वस्त कर किया बेघर

Uncategorized

फर्रुखाबादः फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल चौराहे के निकट बनखड़िया गुमटी के पास रह रहे दलित तेजराम पुत्र नंदलाल की आज रेलवे कर्मचारियों ने झोपड़ी तोड़ कर उसे बेघर कर दिया।

तेजराम ने बताया कि वह उस जगह पर तकरीबन 25 वर्षों से झोपड़ीनुमा घर में रह रहा है। आज तक किसी ने उससे कुछ नहीं कहा। तेजराम ने बताया कि न ही रेलवे की तरफ से कोई नोटिस दिया गया और न ही कोई मौका, बस सुबह कुछ कर्मचारियों ने आकर झोपड़ी तोड़ दी। उसमें आग लगाने का प्रयास किया।

काफी हाथ जोड़ने पर कर्मचारियों ने झोपड़े को आग तो नही लगायी। लेकिन झोपड़ी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उसने बताया कि अब उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है। उसके पास मात्र यही जगह थी जिसमें वह झोपडी डालकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। अब उसके व उसके परिवार पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है।

रेलवे की तरफ से आवास ध्वस्त करने से पहले नोटिस देना चाहिए था,  उसे इस सम्बंध में कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।