थाने में भैंस लाकर बुरे फंसे कोतवाल, वकीलों ने हंगामा कर दी हड़ताल की घोषणा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भैंस चोरी के मामले में दो पक्षों में विवाद के चलते  दोनों पक्ष गुरुचार को कोतवाली पहुंच गये। पुलिस भैंसे भी कोतवाली  ले आयी। बाद में पहले पुलिस ने भैंसे एक पक्ष को दिलवादीं, परंतु बाद में पुलिस भैंसे फिर खुलवाकर कोतवाली ले आयी। दोबारा भैंसे खुलने पर एक पक्ष की पैरवी में बार एसोसियेशन के सचिव संजीव पारिया भी साथी वकीलों के साथ कोतवाली पहुंच गये। भैंसे वापस करने को लेकर बहस के दौरान वकीलों की कोतवाल फतेहगढ़ हरदासवर्मा से गर्मा गर्मी हो गयी। गुस्साये वकीलों ने शुक्रवार को हड़ताल करने की घोषणा करदी है।

मोहल्ला सिविल लाइन निवासी हरपाल यादव की भैंस की दो पढ़ियां लगभग एक वर्ष पूर्व चोरी हो गयी थीं। हरपाल ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट भी लिखायी थी। विगत दिनों दोनो पढ़ियां किसी प्रकार खुल कर वापस आगयीं। जबकि शीशमबाग निवासी गणेश प्रसाद जाटव का कहना है कि दोनों भैंसे उसकी हैं, व रामपाल यादव चोरी कर लाया है। विवाद होने पर पुलिस ने पंचायत कारयी व भैंसे हरपाल यादव को सौंप दी। परंतु बाद में पुलिस एक बार फिर भैंसे हरपाल के घर से खोल लायी। एक बार फिर दोनों पक्ष कोतवाली फतेहगढ़ पहुंच गये। हरपाल के पक्ष में पैरवी के लिये बार एसोसियेशन के सचिव संजीव पारिया भी अपने कुछ साथी वकीलों के साथ पहुंच गये। कोतवाल हरदास वर्मा से बहस के दौरान मामला गर्मा गया। पुलिस ने हरपाल पक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करली। इस से नाराज वकीलों ने शुक्रवार को हड़ताल करने की घोषणा कर दी है।